गिटार बजाते हुए दिखें कपिल शर्मा

गिटार बजाते हुए दिखें कपिल शर्मा

छोटे परदे के स्टार कॉमीडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ बेबीमून के लिए कनाडा में हैं। कपिल वहां लॉन्ग ड्राइव का मजा ले रहे हैं और अपनी पत्नी के साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे हैं। कपिल अपनी वाइफ के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं।

कपिल शर्मा शुरू में गायक बनना चाहते थे। उन्हें संगीत से बेहद प्यार है। वह कभी भी वाद्ययंत्र मिल जाए तो उस पर हाथ अजमाने से नहीं चूकते। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है। उन्हें गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। सफेद जैकिट, नीली टोपी में कपिल कुछ खास ही दिख रहे हैं।

हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर के साथ बातचीत में कपिल ने गिन्नी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि 'मैं सिर्फ अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं। जाहिर तौर पर पहले बच्चे को लेकर पूरा परिवार बहुत उत्साहित है। मेरी मां सबसे ज्यादा खुश है। वह इस पल के लिए सालों से इंतजार कर रही है। हम सिर्फ गिन्नी और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'

कपिल ने कहा कि 'हम नहीं जानते कि लड़का होगा या लड़की। यह परिवार के लिए खुशी का समय है और हर कोई नए सदस्य का स्वागत करना चाहता है।'