गुरु पूर्णिमा के मौके पर नदी में स्नान करने गई महिला, डूबकर हुई मौत
भोजपुर
बिहार के भोजुपर जिले में गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने गई महिला की डूबकर मौत हो गई। इस घटना के चलते घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार, जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह की 32 वर्षीय पत्नी गनिता देवी गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए घाट पर गई हुई थी। तभी नहाने के दौरान महिला अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
मृत महिला के साथ नहाने गई अन्य महिला चिल्लाने लगी जिसके बाद स्थानीय लोग घाट पर जुट गए। लोगों के द्वारा महिला के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

bhavtarini.com@gmail.com

