गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को गोली लगने का वीडियो आया सामने

चंडीगढ़
खतरनाक गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा को गत दिवस पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस की ज्वाइंट टीम ने सैक्टर-43 बस स्टैंड के पीछे दबोच लिया। इस दौरान गैंगस्टर को गोली लगने का वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल अवस्था में दिलप्रीत को पी.जी.आई. ले जाते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में आप देख सकते है कि पुलिस मुलाजिम ही गैंगस्टर दिलप्रीत को पी. जी. आई. लेकर गए थे। आपको बता दें कि पुलिस के हाथ आने से पहले ही गैंगस्टर ने अपना भेस बदल लिया था।
गैंगस्टर दिलप्रीत ने पुलिस पूछताछ दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं और उसने यह भी बताया कि वह इतने समय से चंडीगढ़ में ही रह रहा था, जबकि पुलिस उसे चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में ढूंढने के लिए नाके ही लगाती रह गई।