ग्राम सभाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें : मंत्री पटेल

भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि 8 मार्च को सबला महिला सभाएँ और 19 नवम्बर को प्रियदर्शनी महिला सभाएँ की जाएंगी। राज्य सरकार ने ग्राम विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये वचन पत्र में किये वादे को पूरा करने के तारतम्य में यह निर्णय लिया है।
मंत्री श्री पटेल ने विभागीय अमले को निर्देशित किया है कि सबला महिला सभाओं में महिलाओं की अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके लिये ग्राम पंचायत सचिव और अन्य अमला महिलाओं को ग्राम सभा में भाग लेने के लिये डोर-टू-डोर सम्पर्क कर प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की प्रथम सीढ़ी हैं। इसमें जन-भागीदारी अत्याधिक आवश्यक है।