ग्वालियर मे अवैध उत्खनन रोकने सड़कों पर उतरी यह महिला

ग्वालियर मे अवैध उत्खनन रोकने सड़कों पर उतरी यह महिला

भितरवार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के अंतर्गत चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता मोती सिंह रावत ने मोर्चा खोल दिया है।रावत ने अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा है।वही अनीता मोती सिंह  ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर रेत का अवैध उत्खनन बंद नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।

दरअसल, बुधवार शाम भितरवार जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता मोती सिंह रावत अवैध रेत के कारोबार को रोकने के उद्देश्य लोहारी स्थित सिंध नदी की ओर रवाना हुईं। तभी बीच रास्ते पर रेत से भरे डंपर दिखे तो उन्होंने रोककर डंपर चालक से रॉयल्टी की रसीद मांगी गई तो चालक ने जय मां शीतला रेत उत्खनन के नाम की रसीद दिखाई। इस पर रसीद काटने वाले नरेश शर्मा नाम के युवक के हस्ताक्षर थे। रसीद को जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता मोती सिंह ने फर्जी बताया और कहा कि भितरवार क्षेत्र में किसी को भी उत्खनन के लिए लीज नहीं दी गई है। उक्त रसीद वाहन चालक से छीनकर उन्होंने अपने पास रख ली, जिसे कलेक्टर को पेश किया जाएगा।

बता दे कि अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए भितरवार एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार को 22/07/2019 को पत्र लिखकर दिया था और खनिज विभाग के अधिकारियों को भी फोन पर जानकारी दी थी जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर बुधवार क स्वयं अवैध रूप से रेत लेकर जा रहे डंपरों को रोककर उनसे पूछताछ की तो उनके पास फर्जी रशीदें प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा। वही कार्यवाही ना करने पर जनांदोलन कर अवैध उत्खनन को रोकने की धमकी दी।