अब तक 80 सभाएं कर चुकी है भाजपा, नैय्या पार लगाने अब आएंगे ये दिग्गज

अब तक 80 सभाएं कर चुकी है भाजपा, नैय्या पार लगाने अब आएंगे ये दिग्गज

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 65 को लेकर हर संभव प्रयास कर लेना चहती है. यही वजह है कि इस बार बीजेपी के स्टार प्रचारक धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही केन्द्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार अभियान में लगाया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी खुद हर संभव सभी विधानसभा में जाकर सभाएं ले रहे हैं. दीपावली के बाद राज्य में एक के बाद एक धड़ाधड़ स्टार प्रचारकों के दौरे तय हैं.

सबसे पहले छत्तीसगढ़ में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने चुनाव प्रचार शुरू किया. वहीं बीजेपी का दावा है कि पहले चरण की 18 सीटों के लिए अब तक 80 सभाएं हो चुकी हैं. दूसरे चरण के चुनाव लिए 20 नवंबर से पहले भाजपा ने 100 आम सभाओं का लक्ष्य रखा है. डॉ. रमन सिंह, स्मृति ईरानी, रघुवर दास के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट को भी प्रचार में लगाया गया है. नामांकन के समय रायपुर में वो प्रत्याशियों के पहले गाड़ी में सवार थे. आने वाले दिनों में सिने स्टार हेमामालिनी और मनोज तिवारी भी यहां आएंगे.

भाजपा प्रवक्ता सुनील सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को जगदलपुर आएंगे. वही 14 और 17 नंवबर को भी उनकी सभाएं होंगी. अमित शाह 10, 12, 13 और 17 नवंबर को भी छत्तीसगढ़ में प्रचार करने पहुंचेंगे. सभाओं में जातिगत और भाषागत समीकरणों को भी ध्यान में रखा जा रहा है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 15 से 18 नवंबर तक लगातार चार दिन धुआंधार प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 और 13 नवंबर को चुनावी कमान थामेंगे. वे धमतरी और कुरुद में सभाएं ले सकते हैं.

सुनील सोनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी सोमवार के बाद 17 व 18 नवंबर को सभाएं लेंगी. इसी तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10, 11, 14 और 15 नवंबर को कई सभाएं लेंगे. इसके अलावा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह, सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, अर्जुन मुंडा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद अभिषेक सिंह व दिनेश कश्यप सहित अन्य दिग्गज सभाएं लेंगे.