घायलों को मलहम-पट्टी करेगी पुलिस, गाड़ियों में रहेंगी खास किट

घायलों को मलहम-पट्टी करेगी पुलिस, गाड़ियों में रहेंगी खास किट

जबलपुर
 सड़क हादसा हो या मारपीट का मामला, घायलों को तुरंत राहत देने के लिए पुलिस ही अब उनकी मलहम-पट्टी करेगी। इसके लिए पुलिस वाहनों में फर्स्ट एड किट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के पहले चरण में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के वाहनों को इस किट के लिए चिन्हित किया गया है। एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर फिलहाल 50 किट की खरीदी की गई है, जिसमें जीवन रक्षक दवाओं के साथ मलहम-पट्टी उपलब्ध है।

पुलिस के लिए भी फायदेमंद

कानून व्यवस्था संभालने के दौरान कई बार पुलिसकर्मी भी घायल हो जाते हैं। मौके पर उनके इलाज की कोई सुविधा नहीं रहती है। वाहनों में फर्स्ट एड किट होने से पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। इसी तरह किसी हादसों में भी प्राथमिक इलाज की सुविधा फायदेमंद होगी। प्रत्येक किट में दर्द व बुखार की दवा के साथ एंटीबायोटिक, मलहम, पट्टी, एंटीसेप्टिक भी है।

रक्तस्त्राव से जान का खतरा

एसपी के मुताबिक मारपीट या हादसों में घायलों तक सबसे पहले पुलिस पहुंचती है। मौके पर एम्बुलेंस पहुंचने या अस्पताल तक पहुंचाने में घायलों के शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका होता है, जिससे जान जाने का जोखिम बढ़ जाता है। पुलिस वाहनों में किट उपलब्ध होने से घायलों को राहत मिलेगी।