घोटाले की मार से बाहर निकली PNB, Q3 में बैंक ने कमाया 247 करोड़ रुपये का मुनाफा

घोटाले की मार से बाहर निकली PNB, Q3 में बैंक ने कमाया 247 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली 
 पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) करीब 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले से उबरने में सफल रही है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने चौंकाते हुए जबरदस्त मुनाफा कमाया है।

दिसंबर तिमाही में पीएनबी ने 246.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले यह 7.12 फीसद अधिक है, जब बैंक ने 230.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी देश से फरार हो चुके हैं, जिनका प्रत्यर्पण कराने की कोशिश की जा रही है।

सितंबर तिमाही के मुकाबले बैंक के एनपीए में कमी आई है। दिसंबर में बैंक का ग्रॉस एनपीए कम होकर 1.33 फीसद हो गया, जो पिछली तिमाही में 17.16 फीसद था। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 12.11 फीसद रहा था।

दिसंबर तिमाही में बैंक ने 2,753.84 करोड़ रुपये के कर्ज की प्रॉविजनिंग की, जो सितंबर तिमाही के मुकाबले बेहद कम है। सितंबर में बैंक ने 9,757.90 करोड़ रुपये के कर्ज की प्रॉविजनिंग की थी।

गौरतलब है कि फंसे हुए कर्ज का प्रावधान करने की वजह से बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पीएनबी ने फरवरी 2018 में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी होने की बात का खुलासा किया था, जिसकी रकम करीब 14,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसी मामले में कर्ज वसूली प्राधिकरण (डीआरटी) ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाए की वसूली के लिए मुख्य आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी, उसके परिवार के सदस्यों को नोटिस भेजा था। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 7,029 करोड़ रुपये वसूलने के लिए जुलाई में डीआरटी से गुहार लगाई थी।