स्पाइसजेट के मुनाफे पर बड़ी चोट, 77 फीसद कम हुआ प्रॉफिट
नई दिल्ली
सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 77.1 फीसद कम हो गया। कंपनी ने इसके पीछे क्रूड ऑयल के दाम में तेजी और विदेशी मुद्रा के नुकसान को जिम्मेदार ठहराया है। एयरलाइन का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में 550.7 मिलियन ($ 7.74 मिलियन) रहा, जो एक साल पहले 2.40 बिलियन था।
इस दौरान यात्रियों की संख्या और किराया आठ फीसद बढ़ा। एयरलाइन नियामक के अनुसार, दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट की तीसरी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी थी, जिनमें पिछले तीन महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में स्पाइसजेट का शेयर +2.42% फीसद की उछाल के साथ 78.40 पर बंद हुआ।