चिप्स देने के बहाने 7 साल की बच्ची से रेप-हत्या, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

चिप्स देने के बहाने 7 साल की बच्ची से रेप-हत्या, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

 
नई दिल्ली 

सात साल की मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में एक 20 साल के लड़के और उसके बाप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में यह साफ हो गया कि बच्ची को अगवा करके उससे पहले दरिंदगी की गई, फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के आरोप में लड़के के साथ उसके पिता ने मदद की। आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस टीमों को 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ी। एक फुटेज में आरोपी लड़का व उसका बाप स्कूटर पर एक बैग ले जाते हुए दिखाई दिए। इससे पहले ज्वालाहेड़ी चौक पर बच्ची के परिजनों ने सोमवार सुबह शव को रखकर प्रदर्शन किया। 
 
पुलिस अफसरों के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कृष्णा राठी व टीम ने डोर टु डोर मिसिंग लोगों की पड़ताल की, तब सुराग मिला। आरोपियों की पहचान राजेंद्र उर्फ सतीश(21) और उसके पिता रामशरण(51) के रूप में हुई। राजेंद्र प्राइवेट काम करता है और नशा करता है। शनिवार रात सात साल की बच्ची को उस समय अगवा कर लिया गया, जब वह अपनी बहन के साथ चाऊमीन लेने बाजार गई थी। अगले दिन बच्ची का शव डीडीए पार्क से मिला। स्पेशल स्टाफ व निहाल विहार थाने की टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एक फुटेज में पड़ोस में रहने वाले रामशरण और उसके बेटे को एक स्कूटर पर बैग ले जाते हुए देखा और कुछ देर में ही दोनों वापस आ गए। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर सतीश ने गुनाह कबूल कर लिया। 

उसने बताया कि वह चिप्स देने के बहाने बच्ची को तीसरी मंजिल स्थित कमरे में ले गया और बच्ची के साथ गलत काम किया। जब वह चीखी तो मुंह पर हाथ रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसी दौरान उसके पिता आ गए। बच्ची को ऐसी हालत में देख उसने बेटे को बचाने के लिए रस्सी से पहले हाथ-पैर बांधे फिर बैग में रखकर स्कूटर से वहां फेंक आए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को शक था कि बच्ची जिंदा है। वह देर रात 12 बजे दोबारा पार्क में पहुंचा और बच्ची के सिर को पत्थर से कुचल दिया। 

पहले भी रेप का केस दर्ज 
जांच में पता चला कि राजेंद्र पर पहले भी बच्ची से रेप का मामला दर्ज है। उसने दो साल पहले निहाल विहार इलाके में ही वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने और कितनी बच्चियों को शिकार बनाया है।