अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ देने के लिए हुई राफेल डील: राहुल गांधी

 
नई दिल्ली  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस कर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा एक बार फिर कहा कि पीएम मोदी ने राफेल डील में अनिल अंबानी के मिडिल मैन की तरह काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में बहुत सारे साक्ष्य सामने आए हैं। मौजूदा कैग खुद इस रक्षा सौदे से जुड़े फैसले में शामिल रहे हैं, ऐसे में वह सही रिपोर्ट नहीं दे सकते। 
 
 राहुल ने कहा कि राफेल डील मोदी ने सिर्फ अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ देने के लिए की। राहुल ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि संसद में कैग की रिपोर्ट ने संख्या को कम किया है। राहुल ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे से पहले अंबानी को कैसे पता चल गया था कि सौदा होने वाला है और कांट्रैक्ट उन्हें मिलने वाला है? 
 
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि राफेल की सच्चाई देश के सामने आ रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं। उन्होंने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। भ्रष्टाचार, प्रक्रियाओं के उल्लंघन और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन, इन तीनों पहलुओं की जांच होनी चाहिए।