चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: सीएम की 9 रैलियां तो इंदौर में शाह का रोड शो, सिंधिया-कमलनाथ भी लगाएंगे जोर
भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम पांच बजे चुनावी शोर शांत हो जाएगा। चुनाव के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक और उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रचार के अंतिम दिन भी मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल संभाले हुए हैं। वो पीएम मोदी के बाद खुद मालवा-निमाड़ को साधने के लिए रोड शो करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में आज करीब नौ सभाओं को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस के भी दिग्गज नेता आखिरी दिन जोर लगाएंगे। कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार की कमान संभालेंगे। आज के बाद उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार करेंगे।
किस नेता की रैली कहां:
अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष-
मालवा पर रहेगा शाह का फोकस। नीमच, कुक्षी और रतलाम में करेंगे जनसभा।
स्मृति ईरानी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में करेंगी सभा को संबोधित
उमा भारती - बुंदेलखंड में करेंगी सभाएं। कुम्हारी, हटा, दमोह, गौरिहार, चंदला, छतरपुर, पलेरा और खरगापुर में करेंगी सभाएं।
शिवराज सिंह चौहान- छतरपुर जिले में घुवारा, मलहरा, छतरपुर, निवाड़ी, बीना, विदिशा में लटेरी सिरोंज में, गुना जिले में मक्सूदनगढ़ और चाचौड़ा में, विदिशा जिले के शमशाबाद में, भोपाल जिले रूनाहा और बैरासिया में, सीहोर जिले में बिलकिसगंज और इछावर में, राजधानी भोपाल के कोलार (मंदाकिनी मैदान) में करेंगे सभा।
प्रचार के अंतिम दिन आज अंतिम दो घंटे भाजपा अध्यक्ष शाह इंंदाैर में करेंगे रोड शो
विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 26 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इंदौर में रोड शो करेंगे। शाह के लिए फूलों से सजा रथ तैयार करवाया है। शाह के साथ ही रथ पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं शहरी क्षेत्र के सभी छह भाजपा प्रत्याशी सवार रहेंगे। इसमें एक नंबर के सुदर्शन गुप्ता, दो नंबर के रमेश मेंदोला, तीन के आकाश विजयवर्गीय, चार नंबर क्षेत्र से मालिनी गौड़, पांच के महेंद्र हार्डिया और राऊ के मधु वर्मा शामिल हैं। रोड शो चिमनबाग मैदान के सामने से प्रारंभ होगा।
कांग्रेसी दिग्गज भी करेंगे प्रचार
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेसी दिग्गज भी जोर लगाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में सभाएं करेंगे। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू उज्जैन उत्तर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे।
28 नवबंर को वोटिंग: विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवबंरको वोटिंग होनी है औऱ 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं।