चुनावी मंच में ज्योतिरादित्य को याद आए पिता माधवराव, कहा- अन्याय के खिलाफ खड़ा मिलेगा सिंधिया

भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को होशंगाबाद विधानसभा के इटारसी में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता माधवराव सिंधिया को याद किया और कहा कि यहां से सिंधिया परिवार का राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक संबध है। सिंधिया ने कहा, इटारसी से मेरा और मेरे पूज्य पिताजी का राजनीतिक नहीं, एक पारिवारिक सम्बन्ध रहा है, जिस इटारसी में एक-दो ट्रेन रुकती थी, वहां मेरे पूज्य पिताजी ने इटारसी को एक मॉडल स्टेशन देकर इटारसी को पूरे देश से जोड़ दिया। सिंधिया ने भावनात्मक रूप से इटारसी के लोगों को जोड़ने की कोशिश की। बता दें कांग्रेस के कद्दावर नेता माधवराव सिंधिया के बतौर रेल मंत्री किए गए कार्यों को लेकर आज भी चर्चा होती है।
अन्याय के खिलाफ खड़ा है सिंधिया: रैली को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, सरताज सिंहजी आपके साथ मैं इसलिए नही खड़ा कि आप कांग्रेस प्रत्याशी हैं, बल्कि इसलिए कि आपके साथ अन्याय हुआ है जहां अन्याय होगा उसके विरोध में ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़ा होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे सरताज सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है। सरताज सिंह को भाजपा से टिकट नहीं मिला जिसके बाद सरताज सिंह बागी हो गए थे और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें होशंगाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। होशंगाबाद के अलावा सिंधिया ने कई विधानसभा सीटों में रैली की। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने संकल्प लिया है मप्र में कांग्रेस सरकार बनते है ही 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज़ा माफ होगा। मंडी में नकद भुगतान और फ़सलों का उचित दाम!
रोड शो भी किया: वहीं, शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रोड शो भी किया। सिंधिया ने कहा, होशंगाबाद विधानसभा के इटारसी में उपस्थित मेरे परिवार की जनता मुझे हाथ उठाकर आश्वासन दो - आपका हाथ मेरे साथ और भाजपा का सूपड़ा साफ!