चुनाव से पहले MP में बसपा को झटका, स्टेट कोऑर्डिनेटर समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल

चुनाव से पहले MP में बसपा को झटका, स्टेट कोऑर्डिनेटर समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल

भोपाल 
मध्य प्रदेश चुनाव से ऐन पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. स्टेट कोऑर्डिनेटर सुनील बोरसे समेत कई और बीएसपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में बसपा के नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की. 

कांग्रेस ज्वाइन करते ही सुनील बोरसे ने बसपा के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाबा साहब के बहाने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में इन सरकारों की वजह से संवैधानिक संस्थाओं को बांटा जा रहा है. सीबीआई से लेकर सीवीसी तक बंट चुके हैं और जहां तक बात मध्य प्रदेश की है तो यहां मुद्दों को भटकाने की लगातार कोशिश हो रही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां खुलकर मैदान में आ चुकी हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख के दिन कई बड़े उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं. जबकि कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने नाम वापस नहीं लिया है और अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. हालांकि पार्टियों द्वारा बागियों से खूब मान मनौव्वल की गई. अब बड़े नेता प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे.