चुनाव से पहले कमलनाथ का वादा, कांग्रेस सरकार बनी तो पुलिसकर्मियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

चुनाव से पहले कमलनाथ का वादा, कांग्रेस सरकार बनी तो पुलिसकर्मियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

भोपाल 
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक और वादा कर दिया है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिस कर्मचरियों के लिए राहत भरे कदम उठाये जाएंगे, पुलिस की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें कार्य करने के लिए तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त और भयमुक्त वातावरण दिया जाएगा. 

कमलनाथ ने ट्वीट कर ये वादे किए हैं. इसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टाइम और छुट्टी के बारे में वादे किए हैं. वहीं कमलनाथ के इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि चुनाव से पहले कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों के वोट साधने के लिए ये वादे कर दिए हैं.

कमलनाथ के वादे

  • हम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को सरल, तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त एवं सुरक्षित बनाएंगे
  • पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा
  • पुलिसे कर्मचारियों के प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम किया जाएगा
  • 50000 नई पुलिस भर्ती कर बल की कमी को दूर किया जाएगा
  • वर्तमान में प्रति एक लाख आबादी पर केवल 139 पुलिस कर्मचारी हैं, जिसे बढाकर 182 से अधिक किया जाएगा
  • वर्तमान में पुलिस कर्मियों को 1400 रुपये प्रतिमाह का आवास भत्ता दिया जाता है जिसे बढाकर 5000 रूपए प्रतिमाह किया जाएगा
  • पुलिसकर्मियों के लिए वर्तमान 40000 मकानों के अतिरिक्त नए 40000 मकान प्राथमिकता के साथ बनाए जाएंगे
  • मध्यप्रदेश पुलिस के वर्तमान बजट 6000 करोड़ को बढाकर 9600 करोड़ रूपए किया जाएगा