मतगणना से पहले शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, सियासत गर्म; सरकार नहीं लेगी नीतिगत फैसले

मतगणना से पहले शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, सियासत गर्म; सरकार नहीं लेगी नीतिगत फैसले

भोपाल
 विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आने हैं। चुनाव परिणाम से पहले आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने कहा है कि बैठक के लिए चुनाव आयोग से अनुमति का जरुरत नहीं है वहीं, कांग्रेस ने बैठक को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कैबिनेट की बैठक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर हमला किया है। वहीं, बचाव में बीजेपी ने कहा है कांग्रेस को नियम कानूनों का पाठ पढ़ने की जरुरत है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी साफ किया है कि कैबिनेट की बैठक के बारे में आयोग को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव नतीजों से ठीक पहले 5 दिसंबर को होने जा रही शिवराज कैबिनेट की बैठक पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस ने कैबिनेट की बैठक के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया है कि आखिर नतीजों से पहले कैबिनेट को लेकर इतना उतावलापन क्यों है? कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े दस बजे से होगी और इसके लिए सभी मंत्रियों को जानकारी भेज दी गई है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में अनुसमर्थन के मामलों को रखा जाएगा।

नीतिगत फैसले नहीं ले सकती सरकार : कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 दिसंबर को बुलाई गई कैबिनेट बैठक आचार संहिता का उल्लंघन है और इसको लेकर चुनाव आयोग से अनुमति भी नहीं ली गई है। वहीं कांग्रेस की शिकायत के बाद सरकार ने कैबिनेट की बैठक की सूचना आयोग को देने के साथ ये भी साफ किया कि बैठक में कोई भी नीतिगत फैसला नहीं लिया जाएगा। प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसे में सरकार कैबिनेट बैठक में किसी भी तरह के वित्तीय और नीतिगत फैसले नहीं ले सकेगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में उन फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगना है जो पूर्व में पास हो चुके हैं लेकिन चुनाव की वजह से रुक गए थे।