चुनाव से पहले बालाघाट में नक्सली मूवमेंट, हॉक फोर्स ने एक को किया ढेर

चुनाव से पहले बालाघाट में नक्सली मूवमेंट, हॉक फोर्स ने एक को किया ढेर

बालाघाट
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले बालाघाट में शनिवार को फिर नक्सली मूवमेंट हुआ. इसमें एक नक्सली मारा गया. बालाघाट ज़िले में एक हफ्ते में ये दूसरी मुठभेड़ है. वोटिंग से पहले बालाघाट में पुलिस की दूसरी बार नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस बार थाना हटटा के गोदरी गांव से 25 किलोमीटर दूर पुलिस से नक्सली भिड़ गए. पेट्रोलिंग के दौरान नक्सलियों ने हॉक फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि जत्थे में सात नक्सली थे, उनमें से चार वर्दी धारी थे.

जवाबी कार्रवाई में हॉकफोर्स ने भी फायरिंग शुरू कर दी. करीब 40 मिनट तक दोनों ओर से मुठभेड़ चली और फिर जंगल और अंधेरे का फायदा उठा कर नक्सली भाग निकले. हॉक फोर्स ने जब इलाके की तलाशी ली तो एक नक्सली की लाश मुठभेड़ स्थल पर पड़ी मिली. बाकी छह नक्सली भाग निकले. हॉक फोर्स पूरे इलाके की तलाशी ले रही है.

इससे पहले 17 नवंबर को बालाघाट के बालेगांव में नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. बालाघाट जिले में हॉक फोर्स की सर्चिंग पार्टी को करीब दस नक्सली दिखाई दिए थे. उसके बाद हॉक फोर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. नक्सली पुलिस के चकमा देकर भाग निकले. नक्सलियों के इस मूवमेंट ने सुरक्षा बलों के होश उड़ा दिए हैं.

इससे पहले भी बीते कुछ महीनों में कई बार बालाघाट जिले में नक्सली मूवमेंट देखा गया था. कई नक्सली पकड़े भी गए थे.