चुनाव से पहले हवाला कारोबार का बड़ा खुलासा, 60 लाख कैश बरामद
इंदौर
मध्य प्रदेश के चुनाव में क्या काले धन का इस्तेमाल हो रहा है? आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़े पैमाने पर चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल का इनपुट मिला है. विभाग की जबलपुर और इंदौर समेत दूसरे बड़े शहरों में की गई कार्रवाई पर करोड़ों की जब्ती हुई है.
प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद आयकर विभाग के बड़े एक्शन में बड़ा खुलासा हुआ है. आयकर विभाग को जबलपुर में एक फर्म के हवाला कारोबार से जुड़े होने के दस्तावेज मिले हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई में हवाला कारोबार के पांच सौ करोड़ के होने की आशंका जताई जा रही है.
विभाग ने फर्म से अब तक साठ लाख रुपए कैश बरामद किए है. विभाग को चुनाव में हवाला कारोबार के तहत काले धन को इधर से उधर करने की आशंका है. विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई में इंदौर की एक फर्म से साठ करोड़ के फर्जी बिल पकड़ में आए हैं. इसमें भी चुनाव के दौरान टैक्स बचाने के लिए फर्जी बिलों के लेनदेन की संभावना जताई जा रही है.
इंदौर की फर्म पर विभाग ने शिकंजा कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं अब तक सत्रह स्थानों पर आयकर के सर्वे में विभाग साढ़े तेरह करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हो चुका है. इसके अलावा चुनाव के दौरान की गई विभाग की चौदह शहरों में कार्रवाई में साढ़े चार करोड़ रुपए कैश और ज्वैलरी की जब्ती हुई है.