भाजपा में वंशवाद के बयान से पलटी उषा ठाकुर

भाजपा में वंशवाद के बयान से पलटी उषा ठाकुर

इंदौर
 भाजपा द्वारा घोषित महू प्रत्याशी उषा ठाकुर अपने उस बयान से पलट गई है जिसमें उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर सांठगांठ कर अपना टिकट बदलवाने का आरोप लगाया था। जबकि उनका इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा पर कांग्रेस की तरह वंशवाद हावी हो गया है।

नलखेड़ा स्थित बगुलामुखी माता के दर्शन के बाद उषा ने कहा कि विरोधियों ने एडिट करने के बाद यह वीडियो जारी किया है। भाजपा में वंशवाद जैसी कोई बात नहीं है। मेरे साथ भी कोई अन्याय नहीं हुआ है। रिटायर्ड फौजियों ने एक बैठक में सवाल किए थे, मैंने सिर्फ उसका जवाब दिया था। उन्होंने ही पूछा था कि पैराशूट से यहां आ गए, क्या कोई सांठगांठ है? मैंने कहा- इस बारे में राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के वरिष्ठों से कोई बात नहीं हुई है।

गौरतलब है कि महू सीट से प्रत्याशी उषा ठाकुर का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हडक़ंप मच गया था। वीडियो में वे कहती दिख रहीं हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सेट करके उनका टिकट बदलवा दिया। हालांकि विजयवर्गीय ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।