वोट के लिए यहां बर्तन धोते नजर आए नेताजी, फोटो वायरल

वोट के लिए यहां बर्तन धोते नजर आए नेताजी, फोटो वायरल

इंदौर
मध्यप्रदेश चुनाव से पहले राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है। नेताओं-मंत्रियों ने मोर्चा संभाल लिया और प्रत्याशी भी मैदान में उतर आए है।चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी नये नये हथकंडे अपना रहा है। प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर वोटों की गुहार लगा रहे है, कोई हाथ जोड़ रहा है तो कोई जनता के पैर मे गिर रहा है। लेकिन इंदौर में तो नजारा ही कुछ और है, यहां तो प्रत्याशी बर्तन धोने को भी तैयार हो गए है। ऐसे में ये वाक्या शहरभर में अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल,  रविवार शाम इंदौर जिले की सांवेर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार राजेश सोनकर अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे। इसी दौरान वे घर घर जाकर लोगों से मिल रहे थे, तभी उनकी नजर घर के बाहर बर्तन धोती एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी और वे झट से वहां पहुंचे और महिला स बर्तन छीनते हुए धुलवाने लगे।यह देखकर महिला भी अश्चर्य में पड़ गई और बार-बार कहती रही कि भैय्या जी बर्तन मत मांजिए हम आपको ही वोट देंगे, लेकिन मौके की नजाकत को देख्रते हुए नेताजी भी पूरे बर्तन धुलवाकर ही उठे,  इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग महिला से कहा अब तो वोट दे देना,  इस रोचक घटनाक्रम के बाद उनका यह फोटो-वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।वही कांग्रेसी इस पर चुटकी लेने से बाज नही आ रहे है।