चुनावी मंच से शिवराज ने कहा- जो दुनिया में कहीं नहीं हुआ, वह हमने मध्यप्रदेश में किया
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में धुंआधार प्रचार कर रहें हैं। विदिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला तो अपनी सरकार की उपलब्धि भी गिनाईं। उन्होंने सभा को संबोधित कर हुए कहा, जो दुनिया में कहीं नहीं हुआ, वह हमने मध्यप्रदेश में किया। किसानों को पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध कराया। गेहूं और धान रिकॉर्ड समर्थन मूल्य पर खरीदा। छोटे किसान जो मंडी और क्रय केंद्र पर अपना उपज बेचने नहीं जा पाते, उनको भी बड़े किसानों की तरह बोनस दूंगा। उन्होंने कहा, प्रति एकड़ के हिसाब से आंकलन कर यह राशि सीधे किसानों के खाते में डाल दी जाएगी।
सरकार पर साधा निशाना: कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, यह राजा-महाराजा और उद्योगपति हमको अपशब्द कहते नहीं थक रहे, लेकिन मैं रूकने वाला नहीं हूं, थकने वाला नहीं हूं। मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाकर ही दम लूंगा। हम किसान को उपज की उचित कीमत देते हैं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है। कांग्रेस तो वचन देकर भूल जाती है, इंदिरा गांधी जी ने कहा था गरीबी दूर कर देंगे, लेकिन कांग्रेस ने किया कुछ भी नहीं। हम अगले चार साल में हर गरीब को पक्का मकान देंगे। छोटे किसानों को भी बड़े किसानों की तरह समर्थन मूल्य पर बोनस की राशि दी जाएगी। साथ ही डिफाॅल्टर किसान के लिए समाधान योजना के अलावा उपाय कर उनके कल्याण का रास्ता निकालेंगे।
मेरे सीएम बनने से परेशान है कांग्रेस: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस इस बात से परेशान है कि नर्मदा किनारे वाला कैसे सीएम बन बैठा है। राजा, महाराजा और उद्योगपति को गुस्सा आता है, बेचैन हैं ये बड़े लोग। उन्हें समझना चाहिए कि ये लोकतंत्र है, जिसमें चाय वाले का बेटा प्रधानमंत्री और हल चलाने वाले किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है।
मेरे चक्कर में सते नहीं हैं कांग्रेसी: हम बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना रहे, गरीबों के बकाया बिजली बिल माफी करा रहे, गरीबों का इलाज मुफ्त में करा रहे, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे,तो कांग्रेस को गुस्सा आता है। कांग्रेसियों को कुर्सी के बारे में सोच-सोचकर नींद नहीं आती है। मैं तो जनता की सेवा में दिन-रात लगा रहता हूं, लेकिन ये लोग मुझ पर नए-नए आरोप लगाने के चक्कर में रातभर नहीं सोते हैं।