कुशीनगर एक्सप्रेस में महिला यात्री की डिलेवरी, नवजात और मां की मौत

कुशीनगर एक्सप्रेस में महिला यात्री की डिलेवरी, नवजात और मां की मौत

इटारसी
मंगलवार को मुंबई से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस में सफर कर रही गर्भवती महिला ने शौचालय के पास नवजात बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। गंभीर हालत में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसने भी देर शाम दम तोड़ दिया।

आरपीएफ थाना प्रभारी एसपी सिंह के मुताबिक कुशीनगर एक्सप्रेस में उत्तरप्रदेश के गोंडा निवासी संदीप कुमार अपनी गर्भवती पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। इटारसी पहुंचने से पहले ट्रेन के शौचालय के पास महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई।

गंभीर हालत में पड़ी महिला पर ट्रेन की चैकिंग कर रहे आरपीएफ के आरक्षक नरेंद्र की नजर पड़ी। आरपीएफ स्टाफ ने महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे होशंगाबाद रेफर कर दिया। होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में देर शाम महिला की मौत हो गई।