रायपुर पहुंचे बघेल का मालाओं से स्वागत, आज CM का ऐलान

रायपुर पहुंचे बघेल का मालाओं से स्वागत, आज CM का ऐलान

 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 5 दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन अब तक कांग्रेस मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर पाई है. पार्टी में मुख्यमंत्री को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम की रेस में भूपेश बघेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. आज 12.30 बजे कांग्रेस विधायकों की रायपुर में बैठक होगी.
 ''सीएम का ऐलान कांग्रेस विधायकों की बैठक में होगा'भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर पहुंचने पर बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया भी कुछ देर में रायपुर पहुंचेंगे. सीएम का ऐलान कांग्रेस विधायकों की बैठक में होगा.
 आज होगी विधायकों की बैठकछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और चरण दास महंत विशेष विमान से आज दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे.