'छत्तीसगढ़ में किसी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, सरकार बनी तो माफ होगा किसानों का कर्ज'

गरियाबंद
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत में रामदयाल उइके ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश में बिना गठबंधन के स्वतंत्र रूप से विधान सभा चुनाव लड़ेगी. उईके के इस बयान के बाद उन अटकलों पर एक तरह से ब्रेक लग गया है, जिसमें कांग्रेस का बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

रामदयाल ने मीडिया से किसानों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को किसानों पर जीएसटी नहीं लगाना चाहिए. किसानों का कर्ज सरकार को माफ करना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ करेगी. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी स्पष्ट किया है कि कांग्रेस खुद ही दमदार है इसलिए गठबंधन की जरूरत नहीं है.

बता दें, इसी साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी दल अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने का दावा कर रही हैं.