विधानसभा निर्वाचन-2018 : निवार्चन सेक्टर अधिकारियों की सी-टॉप एप्प प्रशिक्षण संपन्न
अम्बिकापुर
विधानसभा निर्वाचन-2018 में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आज सरगुजा जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर के सभी 79 सेक्टर अधिकारियों का एक दिवसीय सी-टॉप एप्प का प्रषिक्षण आज यहंा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
प्रषिक्षण में डॉ. सारांश मित्तर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों के द्वारा 20 नवम्बर 2018 को मतदान दिवस पर किए जाने वाले कार्यो को विस्तार से समझाते हुए कहा कि कल से जिले में कन्ट्रोल रूम का स्थापना किया जा रहा है। जिसमें सभी सेक्टर अधिकारी संपर्क बनाए रखेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी 15 नवम्बर 2018 को 20 नवम्बर 2018 मतदान दिवस के तर्ज पर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में प्रातः 7:30 बजे पहुंचकर मतदान केन्द्र में पोस्टर चस्पा, टेबल-कुर्सी, लाईट, पानी, राजनैतिक दलों के एजेण्टो की बैठक व्यवस्था एवं मतदान केन्द्र के चाभी हेतु शासकीय कर्मचारी को जिम्मेदारी एवं मतदान केन्द्र के बाहर सेल्फी पोस्टर का उचित स्थान पर चस्पा होना अनिवार्य है और मतदान केन्द्र की पूर्ण व्यवस्था सुनिष्चित करने के बाद 16 नवम्बर को प्रपत्र में व्यवस्था की जानकारी भर कर जमा करेंगे। उन्होंने मतदान केन्द्र के अन्दर गोपनीय कक्ष में व्ही.व्ही.पैड, मषीन के आस-पास सिर्फ एल-ईडी, सीएफएल बल्व या सूर्य का प्रकाश उस पर सीधे ना पड़े़ इस पर सावधानी बरतने भी कहा गया है। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अम्बिकाकपुर, सीतापुर, उदयपुर एवं सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने बीएलओ को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण करने कहा है और यदि मतदाता फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण के दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उनका बारीकी से परीक्षण करना होगा।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने वेबकास्टिंग से वेण्डरों जिले में 17 वेंडर रहेंगे उनके द्वारा मतदान केन्द्रों में इंटरनेट कनेक्षन, बिजली सॉकेट, चार्जिंग प्वाईंट और सभी मतदान केन्द्रों में सी-सी टी.व्ही कैमरा भी लगाया जायेगा, जिससे कि पूरा मतदान केन्द्र सी-सी टी.व्ही. कैमरे के निगरानी में होगी। कलेक्टर ने कहा है कि वेबकास्टिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन वितरण हेतु सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों को एक दिन पूर्व ट्रायल हेतु 18 नवम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे पॉलीटेकनिक कॉलेज में आने कहा है, जिससे की 19 नवम्बर 2018 को विधानसभा लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर के मतदान दलों का सामग्री वितरण किस-किस काउण्टर से किया जायेगा इसका प्रषिक्षण भी एक दिन पूर्व कराई जायेगी। प्रषिक्षण के अन्त में सभी सेक्टर अधिकारियो कों सी-टॉप एप्प डाउनलोड भी कराया गया।
ज्ञातब्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी द्वारा सी-टॉप एप्प (छत्तीसगढ़-ट्रेकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर एप्लीकेषन) विकसित की गई है, जिसके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। इस एप्प के माध्यम से जीओ टैगिंग करके मतदान दलों की स्थिति तथा मतदान दलों द्वारा मतदान केन्द्रों में कि जा रही, गतिविधियों के साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की पंक्तियाों और मतदान से वापसी तक गतिविधयों पर नजर रखी जायेगी। प्रषिक्षण में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्रीमती चन्द्रकांता धुव्र, सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी, श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं श्री अतुल शेट्टे उपस्थित थे।