बस्तर में महिलाएं संभालेंगी मतगणना का जिम्मा, ट्रेनिंग शुरू
बस्तर
बस्तर के जगदलपुर में इस बार 11 दिसमबर को होने वाली मतगणना में महिला कर्मचारी और अधिकारी विशेष भूमिका निभाएंगी. जगदलपुर के पालीटेक्नीक कॉलेज में मतगणना स्थल में इस बार जिले की तीन विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट आौर बस्तर विधानसभा की मतगणना का काम महिला कर्मचारी और अधिकारी करेंगे. इसके लिए सभी को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
जिला कलेक्टर अय्याज तंबोली के मुताबिक इस काम के लिए महिला कर्मचारी और अधिकारियों को तीन राउड की ट्रेनिंग देने का काम शुरू हो चुका है. मतगणना का काम करने वाली महिला कर्मियों को दो चरणों की ट्रेनिंग दी जा चुकी हैं. अब आने वाले दस दिसम्बर को पालीटेक्टनीक में एक ट्रायल रन होना है.
ये पहला मौका होगा जब मतगणना में पर्यवेक्षक से लेकर गणना सहायक और माइक्रो आर्ब्जवर महिला कर्मचारी होंगी. बस्तर में पहली बार महिला कर्मचारी और अधिकारियों के माध्यम से मतगणना कराए जानें के पीछे मकसद यही बताया जा रहा है कि महिलाओं को भी इस क्षेत्र में आगे लाया जा सके.