छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में दिख सकते हैं शाहिद कपूर

दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पद्मावत’ में महारावल रतन सिंह का किरदार निभा चुके शाहिद कपूर अब एक और ऐतिहासक भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें ‘कबीर सिंह’ के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड एक फिल्म के लिए लिका प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है। इसके लीड रोल के लिए उन्होंने शाहिद कपूर को अप्रोच किया है। दावा किया जा रहा है कि शाहिद को भी आइडिया पसंद आया है। लेकिन अभी उनकी हां होनी बाकी है। छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म की प्लानिंग पहले भी कई मेकर्स कर चुके हैं। रितेश देशमुख वीर शिवाजी की जिंदगी पर खुद को लीड रोल में लेकर मल्टी-लिंगुअल पैन इंडिया फिल्म की प्लानिंग कर चुके हैं। अली अब्बास जफर भी सलमान खान को मुख्य भूमिका में लेकर छत्रपति की जिंदगी पर फिल्म बनाने की चर्चा कर चुके। लेकिन अब तक कोई भी फिल्म फ्लोर पर नहीं आ सकी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि अश्विन कब तक फिल्म पर काम शुरू करते हैं।