सायुष ने कहा, मैं हर सीन से पहले बैचेन हो जाया करता था लेकिन...

सायुष ने कहा, मैं हर सीन से पहले बैचेन हो जाया करता था लेकिन...

मुंबई
अभिनेता सायुष नैयर वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं 2’ में अभिमन्यु का किरदार निभाएंगे। ‘कहने को हमसफर हैं’ प्यार की एक परिपक्व और शहरी कहानी पर आधारित है, जो अपने दूसरे भाग के साथ लौटने के लिए तैयार है। दूसरे भाग में रोनित रॉय, मोना सिंह, गुरदीप कोहली और सायुष मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

सायुष ने कहा, ‘‘मैंने पहला सीजन देखा है और मुझे वह बहुत पसंद आया था। पहला सीजन भावनाओं से भरा हुआ था, जबकि अगला सीजन रोचक मोड़ से भरा हुआ है, जो पारिवारिक ड्रामा के सच्चे सार को दिखाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसका हिस्सा बनकर और इतने शानदार कलाकारों के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं। मैं हर दृश्य से पहले बैचेन हो जाया करता था, लेकिन निर्देशक ने एक परफेक्ट शॉट देने में मेरी बहुत मदद की और मुझे बहुत सी चीजें सिखाईं।’’

इस शो का दूसरा सीजन इस वैलेंटाइन डे ऑल्टबालाजी ऐप पर स्ट्रीम होगा।