भूपेश सरकार ने ये वादा किया पूरा, किसानों के खाते में आने लगे कर्ज माफी के पैसे

भूपेश सरकार ने ये वादा किया पूरा, किसानों के खाते में आने लगे कर्ज माफी के पैसे

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफी करने के भूपेश सरकार के फैसले को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. गुरुवार को किसानों के बैंक खाते में अचानक पैसा क्रेडिट होने लगा. बस्तर, बीजापुर, कवर्धा, धमतरी सहित अन्य जिलों के किसानों के खाते में पैसे क्रेडिट हुए. बैंकों में किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइलफोन नंबर पर मैसेज आने के बाद इसका खुलासा हुआ. मैसेज मिलने के बाद किसाना बैंक पहुंचने लगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि किसानों से किया वादा पूरा किया जा रहा है. कैबिनेट ने कर्जमाफी का निर्णय पहले ही ले लिया था. अब किसानों के खाते में पैसे भी आने लगे हैं. बता दें कि उन किसानों के खाते में पैसे क्रेडिट किए जा रहे हैं, जिन्होंने नई सरकार बनने से पहले सोसायटी व को-ऑपरेटिव से लिया कर्ज अदा कर दिया था.

गौरतलब है कि किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद की शपथ लेने के बाद ही 17 दिसंबर को साइन कर दिया था. सीएम बघेल ने 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. इसमें करीब 6100 करोड़ रुपए खर्च होना बताया गया था.