दो दिन इंदौर प्रवास पर रहेंगे दिग्विजय सिंह, महाकल के करेंगे दर्शन

दो दिन इंदौर प्रवास पर रहेंगे दिग्विजय सिंह, महाकल के करेंगे दर्शन

इंदौर
नर्मदा की परिक्रमा के बाद राजनीतिक यात्रा करने वाले दिग्विजय अब देव दर्शन पर निकलेंगे। शुरूआत बगलामुखी माता व महाकाल दर्शन से होगी। इसके बाद ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियों से मेल-मुलाकात कर मंथन करेंगे।

दो दिन इंदौर में रहकर कांग्रेसियों से मिलने सहित अन्य निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार दिग्विजय 14 जनवरी को दिल्ली से भोपाल आएंगे व 16 जनवरी को भोपाल से प्रस्थान कर आगर-मालवा जिले में आने वाले नलखेड़ा पहुंचेंगे। यहां पर मां बगलामुखी के दर्शन -पूजन करेंगे, इसी दिन महिदपुर पहुंचेंगे और पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे, यहां से रात में उज्जैन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 17 जनवरी को भगवान महाकालेश्वर मंदिर, हरसिध्दि मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे, इसके बाद इंदौर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे, 18 जनवरी को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के साथ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे, अगले दिन 19 जनवरी को इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।