छिंदवाड़ा जैसा कांग्रेस पार्टी कार्यालय अब हर जिले में खोलने की तैयारी में CM

छिंदवाड़ा जैसा कांग्रेस पार्टी कार्यालय अब हर जिले में खोलने की तैयारी में CM

भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अब हर जिले में कार्यालय खोलने की तैयारी में हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ हर जिले में अपने गृह जिले छिंदवाड़ा जैसा पार्टी कार्यालय बनवाना चाहते हैं। अभी कांग्रेस के अधिकांश जिलों में स्वयं की जमीन पर कार्यालय नहीं है। ऐसे में जो जिला अध्यक्ष बनता है उसका घर या किराये के भवन में डीसीसी आॅफिस संचालित होता है।

मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके लिए हर जिले से पार्टी दफ्तर को लेकर जानकारी मांगी है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजी जाएगी। जिन जिलों में पार्टी के पास स्वयं की भूमि पर दफ्तर नहीं होगा, उन जिलों में कांग्रेस जमीन खरीदेगी। इस जमीन पर आने वाले दिनों में पार्टी कार्यालय बनाया जाएगा। फिलहाल पार्टी 43 जिलों में अपने कार्यालय किराये के भवन में संचालित कर रही है। सूत्रों की मानी जाए तो इसके लिए सभी जिलो के प्रभारी मंत्री और पार्टी के विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। प्रभारी मंत्री और विधायक जमीन खरीदने में संगठन की मदद करेंगे।

प्रदेश संगठन का ऐसा प्लान है कि भवन ऐसा बनाया जाए, जिससे पार्टी दफ्तर का खर्च भी निकलता रहे। इसके लिए पार्टी दफ्तर के नीचे वाले हिस्से में दुकानों का निर्माण करवाने की भी योजना बनाई जा सकती है।