छिदगांव एसएसटी टीम ने जांच के दौरान प्रेक्षक का वाहन रोका, मिली शाबासी !
हरदा।
कल रात एसएसटी टीम की ड्यूटी में लापरवाही के लिए जहां कल एक निलंबन व दो शोकाज की कार्रवाई की गई , वहीं एसएसटी टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक का वाहन रोकने के लिए शाबासी भी मिली।
इधर मिली शाबासी -
मिली जानकारी में , कल देर रात एसएसटी चेक पॉइंट छिदगांव पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान तैनात टीम ने होशंगाबाद की ओर जा रहे एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका और पूछताछ की। वाहन के ड्राइवर के यह बताने पर कि अंदर प्रेक्षक बैठे हैं। तैनात जवान ने कहा हम वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश का पालन कर रहे हैं। इस पर प्रेक्षक ने हेरम्ब पाण्डेय को शाबासी मिश्रित मुस्कान के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।
इधर गिरी गाज -
मिली जानकारी में, कल रात औचक निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम हंडिया के मौके पर मौजूद न होने पर सख्त कार्रवाई करते एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया। वहीं सूत्रों के अनुसार एसएसटी टीम के दो अन्य अधिकारी पर शोकाज की कार्रवाई की गई। सभी जिम्मेदारों को कर्तव्य पालन की सख्त हिदायत दी गयी ।
जानकारी के अनुसार बीते कल इंदौर में निर्वाचन की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में चुनाव ड्यूटी में हरदा जिला प्रशासन को सक्रियता सजगता को लेकर शाबासी मिली थी।