उच्च शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रलाय में अपना पदभार लिया 

उच्च शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रलाय में अपना पदभार लिया 

भोपाल 
उच्च शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रलाय पहुंचकर अपना चार्ज लिया। दोपहर करीब पौने एक बजे उन्होंने चार्ज लिया। इस दौरान उनके साथ कालापीपल के विधायक एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। जीतू पटवारी ने चार्ज लेने के लिए दोनों विभाग के अफसरों से परिचय लिया। इसके बाद उनके साथ बैठक की। 

इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि उच्च शिक्षा और खेल दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए विभाग है। प्रदेश अब शिक्षा और खेल दोनों में एक साथ उन्नति करेगा। हम अच्छी और गुणवत्ता जो रोजगार भी आसानी से दिला सके ऐसी शिक्षा के साथ खेल में भी युवाओं का भविष्य सुनहरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।