छोटी बहन ने गर्भवती बहन पर किया चाकू से हमला, एक के बाद एक किए कई वार

छोटी बहन ने गर्भवती बहन पर किया चाकू से हमला, एक के बाद एक किए कई वार

जबलपुर
जबलपुर के शहपुरा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक युवती ने अपनी बड़ी बहन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक महिला गर्भवती थी। घटना के बाद से आरोपी महिला फरार हो गई है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुँची शहपुरा थाना पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू और युवती की सैंडिल बरामद कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मूताबिक आज दोपहर केथारा गांव में रहने वाली अभिलाषा राजपूत जब घर पर थी तभी अचानक चाकू लेकर अभिलाषा की छोटी बहन उसके पास पहुँची और एक क बाद एक कई वार उसके गले और पेट मे कर मौके से फरार हो गई इधर घटना के बाद परिजनों ने घायल अवस्था मे अभिलाषा को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतिका अभिलाषा गर्ववती थी।फिलहाल पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है।हत्या की वजह क्या है ये अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है।