छोटे पर्दे पर फिर दिखेंगे सुमित कौल...
मुंबई। ‘चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ और ‘पेशवा बाजीराव’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सुमित कौल छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
इस बार वह सुपरनेचुरल धारावाहिक ‘नजर’ में एक पिता की भूमिका में दिखेंगे।
सुमित ने कहा, ‘‘भूमिका से अधिक शैली ने मुझे उत्साहित किया। यह वास्तविकता नहीं है कि हममें से अधिकांश लोग यहां रहते हैं। इसलिए दर्शकों के लिए वास्तविक और भरोसेमंद बनाना एक अभिनेता के लिए एक चुनौती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नकारात्मक भूमिकाओं के प्रस्ताव मिलते रहे हैं।’’