गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो युवक बन गए लुटेरे

गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो युवक बन गए लुटेरे

नरसिंहपुर
मध्य प्रदेश के नरसिंहुपुर जिले में गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दो युवकों ने लूट का प्लान बनाया, हालांकि दोनों युवक लूट में तो कामयाब नहीं हो पाएं, लेकिन इनके इस प्लान ने ही इन्हें जेल तक पहुंचा दिया. बीते सोमवार की रात आईटीआई के एक छात्र ने बीएससी कर रहे अपने दूसरे दोस्त कर साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. दोनों युवक गोटेगांव थाना इलाके के कुम्हडाखेड़ा गांव के एक घर में मिर्ची पाउडर और देसी कट्टा लेकर घुस गए. मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एएसपी नरसिंहपुर राजेश तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुम्हडाखेड़ा गांव में एक परिवार से हथियार के दम पर लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया है. परिवार के मुख्या बसंत ने बताया कि जब वे घर में खाना खा रहे थे, तभी दो लड़के घर में घुसे और हथियार पर लाल मिर्च पाउडर के बल पर दो लाख रुपये की मांग करने लगे.

इसके बाद बसंत दोनों लुटेरों से भिड़ गए और हल्ला होने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. पड़ोसियों के आने और पकड़े जाने के डर से दोनों युवक भाग खड़े हुए. एएसपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों युवकों ने लूट का कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी युवकों की बाइक जब्त कर ली है और दोनों को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.