जबलपुर हाईकोर्ट में लगी भीषण आग

जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. हाईकोर्ट के विशाल भवन में सोमवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग साउथ ब्लॉक की पहली मंजिल पर लगी है. मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना के थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया वहां पहुंच गई थीं लेकिन आग तब तक भीषण रूप पकड़ चुकी थी.