जवानों को नुकसान पहुंचाने प्लांट आईईडी बम बरामद, जांच शुरू

जवानों को नुकसान पहुंचाने प्लांट आईईडी बम बरामद, जांच शुरू

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों ने ​तीन किलोग्राम की आईईडी बम बरामद किया है. सड़क किनारे नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम प्लांट किया था. सुरक्षा बल के जवानों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. सुरक्षा बल के जवानों ने आईईडी बरामद करने के बाद उसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवड़ा के मोखपाल-मैलावाड़ा के बीच सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने और सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. सीआरपीएफ एवं कुआकोंडा पुलिस थाने की संयुक्त टीम आज सुबह सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान आईईडी बरामद की गई. सड़क के ठीक किनारे नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. बता दें कि जंगली इलाकों में आईईडी प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की सजिश नक्सली रचते हैं. अब तक की बड़ी वारदातों को नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर ही अंजाम दिया है. ऐसे में सुरक्षा बल के जवान अब ज्यादा सतर्क रहते हैं.