जस्टिस गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार, जस्टिस विमला सिंह कपूर बनी जज

जस्टिस गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार, जस्टिस विमला सिंह कपूर बनी जज

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश विमला सिंह कपूर की नियुक्ति जज के रुप में की गई हैं।

इस संबंध में आज राष्ट्रपति की ओर से विधि एवं न्याय मंत्रालय ने नोटिफिकेशन आज जारी किया है जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता का इस्तीफा केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय स्वीकार कर लिया है जो 31 मार्च 2021 की दोपहर से प्रभावी माना जाएगा। जस्टिस गुप्ता ने 22 मार्च को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा था, इसमें उन्होंने बताया था कि वह 31 मार्च से राज्य सरकार के अंतर्गत नया कार्यभार संभालना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर 19 जून 2018 को अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ लेने वाली अतिरिक्त न्यायाधीश विमला सिंह कपूर को श्री गुप्ता की जगह नियुक्त किया गया।