जानिए, छोटे परदे पर कैसा रहा है बर्थडे गर्ल Shilpa Shetty का सफर

जानिए, छोटे परदे पर कैसा रहा है बर्थडे गर्ल Shilpa Shetty का सफर

डांस रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' की जज और ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। शिल्पा के फिल्मी सफर के बारे में बारे में सभी जानते हैं। हालांकि टीवी पर भी शिल्पा ने खुब धमाल मचाया है। बॉलिवुड दीवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कई डांस रिऐलिटी शोज को जज कर चुकी हैं। साथ ही बिग बॉस जैसे शो को होस्ट भी किया है।

छोटो परदे पर शिल्पा के सफर की बात करें तो, उन्होंने सबसे पहले साल 2007 में बिट्रिश रिऐलिटी शो 'बिग ब्रदर 5’ का हिस्सा बनी थीं। हालांकि बिग ब्रदर के घर में शिल्पा को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन सबसे लड़कर वह विनर बन कर वापस लौटीं।


अपने एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में सालों तक लगातार रिजेक्शन झेलने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, लगातार काम करती रहीं और इसी चक्कर में 'बिग ब्रदर' जैसा बड़ा मौका हाथ लगा।


शिल्पा की मानें तो अगर वह बॉलिवुड में रिजेक्ट न होतीं, तो बिग ब्रदर जैसे इंटरनैशनल शो में जाने की बात कभी न सोचतीं। इंडिया में शिल्पा का टीवी सफर 2008 में शुरू हुआ, जब उन्हें बिग ब्रदर के भारतिय संस्करण बिग बॉस को होस्ट करने का मौका मिला। इसके बाद शिल्‍पा कई टीवी रिऐलिटी शोज में बतौर जज नजर आईं।


शिल्पा ने अबतक 'नच बलिए,' 'झलक दिखला जा' और 'सुपर डांसर’ जैसे डांस रिऐलिटी शोज को जज किया है। रिऐलिटी शो Super Dancer 3 में शिल्पा के सामने एक ऐसा फैन मोमेंट आया जिससे वह काफी इम्बैरिस हो गई थीं।