सरोज खान की कोरियॉग्रफी ने बनवा दी थी अवॉर्ड की नई कैटिगरी

लगभग 30 साल पहले आई फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' ने उस वक्त बॉलिवुड में जो हंगामा मचाया था, उसका असर आज भी कम नहीं हुआ है। उस गाने में फिल्म की ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का डांस इतना जबरदस्त था कि फिल्मफेयर ने उसे देखते हुए अपने अवॉर्ड्स में एक अलग कैटिगरी बना डाली थी- बेस्ट कोरियॉग्रफी। इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था कोरियॉग्रफर सरोज खान ने, जिन्हें बाद में 'मदर ऑफ डांस ऐंड कोरियॉग्रफी इन इंडिया' कहा जाने लगा।

अपने नाम किए कई अवॉर्ड
महाराष्ट्र में 22 नवंबर, 1948 को जन्मीं निर्मला नागपाल यानी सरोज खान ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में 1950 के दशक में शुरुआत की थी। उन्होंने अपने 40 साल से भी ज्यादा के करियर में 2000 से ज्यादा गाने कोरियॉग्राफ किए हैं। सरोज ने फिल्म देवदास के गाने 'डोला रे डोला', 'श्रृंगारम' के सारे गानों और 'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाये' के लिए नैशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें फिल्म 'गुरु', 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'खलनायक', 'बेटा', 'सैलाब', 'चालबाज' और 'तेजाब' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। यही नहीं, 2002 में उन्हें फिल्म लगान के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फीचर फिल्म का अमैरिकन कोरियॉग्रफी अवॉर्ड भी मिल चुका है।

सरोज खान के बर्थडे पर देखें उनके 10 बेस्ट गाने:

एक दो तीन
फिल्म: तेजाब
साल: 1989


डोला रे डोला
फिल्म: देवदास
साल: 2002


ये इश्क हाये
फिल्म: जब वी मेट
साल: 2007


चोली के पीछे
फिल्म: खलनायक
साल: 1993

बरसो रे मेघा
फिल्म: गुरु
साल: 2007

निंबूड़ा
फिल्म: हम दिल दे चुके सनम
साल: 1999

हमको आजकल है इंजतार
फिल्म सैलाब
साल: 1991

धक-धक करने लगा
फिल्म: बेटा
साल: 1992


चने के खेत में
फिल्म: अंजाब
साल: 1994


ना जाने कहां से आई है
फिल्म: चालबाज
साल: 1989