जींस हो या शॉर्ट्स, बॉलीवुड दीवाज की तरह ट्राई करें क्रॉप टॉप
फैैैैशन आए दिन बदलता है। हर कोई अपने फेवरेट स्टार से फैशन के ट्रैंडी टिप्स लेना पसंद करता हैं, खासकर लड़कियां। अधिकतर लड़कियां बॉलीवुड दीवाज के फैशन को फॉलो करती हैं, देखा जाए तो इन दिनों दीवाज में क्रॉप टॉप का क्रेज खूब देखा जा रहा है। अब आप सोच रहे होगे कि इसमें लेटेस्ट क्या है। आपको बता दें कि पहले बॉलीवुड दीवाज लंहगे या स्कर्ट, प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप पहनी थी और खुद को ट्रैडीशनल लुक देती है लेकिन इन दिनों उनके वैस्टर्न वियर में भी क्रॉप टॉप का क्रेज देखने को मिल रहा हैं।
जी हां, बॉलीवुड दीवाज जींस, स्कर्ट, जंपसूट अन्य वैस्टर्न कपड़ों के साथ क्रॉप टॉप को वियर किए दिखाई दे रही है जो इन दिनों लेटेस्ट ट्रैंड बन चुका है। अगर आप भी ट्रैडीशनल वियर पहनकर बोर हो चुकी है तो इस बार अपनी जींस, शॉर्ट्स या फ्लेयर्ड स्टाइल पेंट के साथ क्रॉप टॉप पहने और वैस्टर्न वियर में दिखें सबसे स्टाइलिश।