जेट एयरवेज 1,313 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
नई दिल्ली
विमानन कंपनी जेट एयरवेज घरेलू यात्रा के लिए 1313 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है। जेट की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ये ऑफर एक तरफा यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकटों पर उपलब्ध है। जेट के इस नई सेल में खरीदी गई फ्लाइट टिकटों पर ग्राहक 12 महीने के भीतर यात्रा कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको जेट एयरवेज की वेबसाइट या फिर एप से टिकट खरीदना होगा।
कंपनी ने कहा है कि ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्रा से 15 दिन पहले टिकट खरीदना होगा। जेट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर के तहत आप मात्र 1313 रुपए में चेन्नई से मदुरै तक का हवाई सफर कर सकते हैं। जेट का सबसे महंगा टिकट कोलकाता से बेंगलुरु का है जिसकी कीमत 5947 रुपए है।
जेट एयरवेज का शुरुआती किराया चेन्नई-बेंगलुरू (1,419 रुपये), बेंगलुरु-चेन्नई (1,699 रुपये), मुंबई-गोवा (1,735 रुपये), हैदराबाद-बेंगलुरु (1,779 रुपये), बेंगलुरु-मंगलौर (1,798 रुपये), मुंबई- बेंगलुरू (1,950 रुपये), बेंगलुरु-मुंबई (2,170 रुपये), कोलकाता-गुवाहाटी (2,186 रुपये) हैदराबाद-मुंबई (2,393 रुपये) हैदराबाद-पुणे (2,298 रुपये), दिल्ली-मुंबई (2,445 रुपये), मुंबई-दिल्ली (2,575 रुपये), चेन्नई-मुंबई (2,898 रुपये), दिल्ली-पुणे (2,923 रुपये) मुंबई-चेन्नई (2,958 रुपये), दिल्ली-बेंगलुरु (2,970 रुपये), बेंगलुरु-दिल्ली (3,320 रुपये) हैदराबाद-दिल्ली (3,380 रुपये), कोलकाता-दिल्ली (3,390 रुपये), दिल्ली-चेन्नई (3,778 रुपये), चेन्नई-दिल्ली (3,848 रुपये), कोलकाता-मुंबई (3,899 रुपये), कोलकाता-बेंगलुरु (5,947 रुपये) है।
एयरलाइंस की कुछ नियमों के अनुसार बच्चों के टिकट पर डिस्काउंट, डेट चेंज, फ्लाइट चेंज, रिफंड चार्जेज, वीकेंड सरचार्ज, ब्लैक आउट पीरियड, ट्रेवल वैलिडिटी जैसे शर्तें लागू होगी। एयरलाइंस ने साफ तौर पर कहा है कि उसके पास ये अधिकार है कि वो बिना किसी पूर्व सूचना के ऑफर में बदलाव कर सके।
बता दें कि जेट एयरवेज ने हाल ही में एक ऑफर पेश की है, जिसमें 2,398 रुपए में घरेलू यात्रा और 11,501 रुपए में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जा सकती है।