जेडीएस कार्यकर्ताओं से बोले कुमारस्वामी के बेटे निखिल, 'कर्नाटक में चुनाव के लिए रहें तैयार'

जेडीएस कार्यकर्ताओं से बोले कुमारस्वामी के बेटे निखिल, 'कर्नाटक में चुनाव के लिए रहें तैयार'

बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जेडीएस कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार रहने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं। निखिल कुमारस्वामी के इस विडियो के सामने आने के बाद कर्नाटक में नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए नजर आए कि कभी भी चुनाव हो सकते हैं। अगले साल या फिर दो-तीन साल बाद भी।

विडियो में निखिल कहते हैं , 'हमें अब शुरुआत करने की जरूरत है। हमें यह नहीं कहना चाहिए कि हम इसे बाद में करेंगे। हमें अगले महीने से शुरू करना होगा। हमें नहीं पता कि यह (चुनाव) कब होंगे, अगले साल, दो या तीन साल बाद। जेडीएस नेताओं को तैयार रहना चाहिए।' हालांकि, इसी विडियो में निखिल ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है और उनके पिता अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

 

'पता है कि सरकार के अंदर क्या है'
उन्होंने कहा, 'सरकार को कोई दिक्कत नहीं है और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मीडिया की खबरों के कारण आपको तनाव होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हमें पता है कि सरकार के अंदर क्या है। कुमार अन्ना (कुमारस्वामी) अगले चार साल भी सरकार चलाएंगे।' यह विडियो मंड्या में जनता दल (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं से निखिल की बातचीत का है, जो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि निखिल कुमारस्वामी ने इसी साल मांड्या लोकसभा से जेडीएस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।