जेवर हवाई अड्डे की जमीन अधिग्रहण के लिए 1,260 रुपये करोड़ जारी
नोएडा
योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की जमीन अधिग्रहण करने के लिए 1260 करोड़ रुपये जारी किए है।
प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि यह राशि हवाई अड्डे के लिए किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन की क्षतिपूर्ति के लिए उपयोग की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण के संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है और किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को गति देने के हर संभव प्रयास कर रही है।