मिग-21 विमान क्रैश: लापता पायलट के शीघ्र सलामत लौटने की अखिलेश ने की प्रार्थना
लखनऊ
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान एक भारतीय विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लापता पायलट के शीघ्र सलामत लौटने की प्रार्थना की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कि मैं देश के वीर जांबाज पायलट के सकुशल और सही सलामत लौटने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर इस समय आपको हिम्मत और हौंसले से सबल करे। सारा देश आपके साथ खड़ा है। बता दें कि, पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी।
उसके जवाब में पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए वायुसेना ने उसका एक लड़ाकू विमान मार गिराया। इस कार्रवाई के दौरान वायुसेना ने एक मिग 21 विमान खो दिया जो पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा है। विमान का पायलट अभी लापता है।