जोशना ने 16वीं बार राष्ट्रीय खिताब जीत रिकार्ड की बराबरी की

जोशना ने 16वीं बार राष्ट्रीय खिताब जीत रिकार्ड की बराबरी की

नोएडा
स्टार स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने रविवार को यहां 16वीं बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमारी के रिकार्ड की बराबरी की तो वहीं पुरूषों के वर्ग में महेश मनगांवकर ने अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। जोशना ने यहां के एचसीएल परिसर में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में उर्वशी जोशी से पहले सेट में पिछड़ने के बाद 9-11, 11-1, 11-6, 11-5 से जीत दर्ज की। बत्तीस साल की जोशना 12 साल की उम्र में पहली बार इस राष्ट्रीय चै्िम्पयनशिप में खेली थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था। इस दौरान वह 18 बार फाइनल में पहुंची और 16 बार चैम्पियन बनीं। महेश ने रोमांचक मुकाबले में विव्रच्च्म मल्होत्रा को 11-4, 13-15, 11-2, 5-11, 15-13 से शिकस्त दी। विव्रच्च्म के पास तीन बार चैम्पियनशिप प्वाइंट हासिल करने का मौका था लेकिन वह हर बार चूक गये।