झाबुआ में भी आएगा नर्मदा का जल

इंदौर

 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की मेरा संकल्प पूरा हो रहा है। झाबुआ जिले में नर्मदा का जल आएगा। जो काम नहरों से पूरा नहीं हो सकता, वो काम पाईप लाईनों से पूरा होगा। इससे जिले के किसानों का फायदा होगा ओर पंजाब जैसी फसलें लहलहाएगी। हर वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने काम किया है और सामान्य वर्ग के बच्चों को भाजपा सरकार ने स्कॉलरशिप दी है।

मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर पेटलावद तहसील मुख्यालय पर 2050 करोड की नर्मदा-झाबुआ-थांदला-सरदारपुर उदवहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन के अवसर पर कही। इस सिंचाई परियोजना का कार्य नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा का पानी धार और झाबुआ दोनों जिलों को मिलेगा, जिससे किसानों की जिंदगी बदलेगी॥ मैने पूरे प्रदेश मे सिंचाई का महाअभियान शुरू किया है। दस-बारह सालों में 40 लाख हैक्टेयर मे सिंचाई भी कर दी गई। मैं प्रदेश को सिंचाई ओर खेती के मामले मे पीछे नहीं रहने दूंगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को फसलों की पूरी कीमत दी जाएगी। सोयाबीन की फसल खराब हुई, तो सरकार राहत देने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कीसंबल योजनाके माध्यम से सभी को लाभ दिया जाएगा। अभी तक 2 करोड 20 लाख का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। गरीबों को अब बिजली के भारी भरकम बिल भी नहीं भरना है! दिसंबर तक कोई भी घर अंधेरे मे नहीं रहेगा ओर सभी को बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रदेश में सामान्य वर्ग के आंदोलन को देखते हुए अपने उदबोधन में उन्होंने कहा की हर वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने काम किया है ओर सामान्य वर्ग के बच्चों को स्कालरशिप भाजपा सरकार ने दी है। प्रदेश सरकार की कई योजनाओं में सामान्य वर्ग को मिलने वाले लाभ को उन्होंने मंच से बताया।

मुख्यमंत्री ने काफिला रोका

  कृषि उपज मंडी के आगे रास्ते मे कुछ ग्रामीण युवक अपनी मांगों को मुख्यमंत्री को आवेदन देने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था के कारण थांदला एसडीओपी ने युवकों को रोक दिया। मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही उनके सामने से गुजरा युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ने यह सब  देखा और काफिला रूकवा दिया। वे वाहन से उतरकर मुख्यमंत्री युवकों तक पहुंचे और आवेदन लेकर आगे बढ़ गए। इस दौरान युवकों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

भारी पुलिस बल तैनात

  मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तेद था। कृषि उजप मंडी के समीप बने हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक के रास्ते पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के बात कही थी। प्रदेश के अन्य जिलों में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जानें के बाद से ही पुलिस सतर्क रही। इस आयोजन में पुलिस के 1500 से अधिक जवान और अधिकारी मुस्तैद थे। इसमें वन विभाग के जवान भी शामिल है।