'कोहली पर अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का दबाव नहीं बनाएंगे'
नई दिल्ली
टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटर्स इन दिनों आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है. इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली समेत कुछ टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी वहां के हालात में ढलने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.
इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले भारत को अपनी सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है. भारतीय टीम 14 से 18 जून के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी.
ऐसी सूरत में कप्तान विराट कोहली समेत टॉप भारतीय क्रिकेटर्स का अफगानिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट मैच खेलना संभव नहीं होगा. क्योंकि इसी दौरान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेली जाएगी.
सीओए प्रमुख विनोद राय ने यह साफ किया है कि टेस्ट या काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला खुद कोहली का होगा. विनोद राय ने कहा, 'सीओए ने फैसला किया है कि इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट खेलने वाले टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहिए.'
राय ने कहा, 'अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हम ऐसे किसी भी खिलाड़ी को काउंटी क्रिकेट खेलने से नहीं रोकेंगे. इस टेस्ट में वही टीम उतरेगी जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी.'
उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने आएगी विराट कोहली के खिलाफ नहीं. हम इस टेस्ट के लिए किसी भी क्रिकेटर को इंग्लैंड से वापस नहीं बुलाएंगे. हमारा लक्ष्य इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतना है.'
विनोद राय ने कहा कि हम ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर हुई थी. आपको बता दें कि भारत को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पिछले दौरे पर इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से हरा दिया था.