टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ, दिखा जलपरी अवतार

टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ, दिखा जलपरी अवतार


बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन और अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्राफ एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर होने के बाद भी अपने बोल्ड अंदाज के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कृष्णा के कुछ बिकिनी फोटोज वायरल हुए थे, इसके बाद अब कृष्णा स्नॉर्कलिंग करती नजर आ रही हैं। कृष्णा श्रॉफ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कुल तीन फोटोज और दो वीडियोज शेयर किए हैं। इन फोटोज और वीडियोज में कृष्णा स्नॉर्कलिंग करती नजर आ रही हैं। कृष्णा के इस अवतार को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। कृष्णा के पोस्ट पर अभी तक चालीस हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। कई फैन्स कृष्णा को जलपरी कह रहे हैं।

बिकिनी फोटोज हुए वायरल
याद दिला दें कि इससे पहले 13 मार्च को कृष्णा ने अपने कुछ बिकिनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे, जो देखते ही देखते वायरल हो गए थे। इन फोटोज को फैन्स ने खूब पसंद किया था। फैन्स के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी फोटोज पर कमेंट किया था और कृष्णा की तारीफ की थी।

फिटनेस फ्रीक हैं कृष्णा श्रॉफ
बता दें कि कृष्णा श्रॉफ फिटनेस फ्रीक है और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। याद दिला दें कि कृष्णा श्रॉफ एमएमए मैट्रिक्स फिटनेस सेंटर और मैट्रिक्स फाइट नाइट की फाउंडर भी हैं। कृष्णा फिटनेस में अपने भाई और बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता टाइगर श्रॉफ को भी टक्कर देती हैं।